Coronavirus New Variant Jn.1 से बचने के लिए खाए Immunity Booster Food Items, Must Watch | Boldsky

2023-12-31 491

कोरोना नाम की महामारी ने बीते कुछ सालों में दुनिया को काफी परेशान कर रखा है. एक बार फिर कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है और देश भर में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के केस देखे जा रहे हैं. दिल्ली में जहां हर रोज पांच से सात कोरोना केस निकल रहे हैं वहीं देश के दूसरों हिस्सों और खासकर दक्षिणी राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि कोरोना के फिर बढ़ने पर लोगों को अपनी डाइट पर फोकस करना चाहिए. कमजोर इम्यूनिटी पर कोरोना ज्यादा तेजी से असर करता है और यही वजह है कि डॉक्टर हेल्दी और इम्यूनिटी बूस्टर डाइट फॉलो करने की सलाह दे रहे हैं. चलिए जानते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए आपको किस तरह की डाइट पर फोकस करना चाहिए.

The epidemic named Corona has troubled the world a lot in the last few years. Once again Corona cases have gained momentum and cases of the new variant of Corona JN.1 are being seen across the country. While five to seven corona cases are being reported every day in Delhi, corona cases are increasing rapidly in other parts of the country and especially in the southern states. Health experts are advising that people should focus on their diet if Corona increases again. Corona is more common on weak immunity

#Covid19 #Immunityboosterfood
~HT.99~PR.266~ED.120~